ज़िम्बाब्वे ने मंगलवार को नाटकीय मोड़ से गुजरे तीसरे वन-डे में अफ़ग़ानिस्तान को 3 रन से हरा दिया। हालांकि पांच मैचों की वन-डे सीरीज में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 2-1 की बढ़त पर है। सीरीज का चौथा मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए तीसरे वन-डे में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 32.4 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 29.3 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। मेहमान टीम के 5 बल्लेबाज पांच रन के भीतर आउट हुए। शॉन विलियम्स और तेंदाई चतारा को तीन-तीन विकेट लेने के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। 130 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत ख़राब रही। ओपनर नूर अली ज़दरान खाता भी नहीं खोल सके और एनगरवा की गेंद पर क्रेमर को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद स्कोर 27 पर पहुंचा था कि तभी चतारा ने विस्फोटक ओपनर मोहम्मद शहजाद (20) को मुसकंडा के हाथों की शोभा बनाया। जल्द ही चतारा ने रहमत शाह (10) को मीर के हाथों कैच आउट कराकर ज़िम्बाब्वे को तीसरी सफलता दिलाई। यहां से कप्तान असग़र स्तानिक्जाई (31) और समीउल्लाह शेनवारी (29) ने 35 रन की साझेदारी करके अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति सुधारी। यह जोड़ी खतरनाक होती उससे पहले चतारा ने स्तानिक्जाई को विकेटकीपर के हाथों की शोभा बनाकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। फिर शेनवार ने गुलाब्दीन नाइब (16) के साथ टीम को 100 रन के पार लगाया। शॉन विलियम्स ने अपनी ही गेंद पर नाइब का कैच लपककर अफ़ग़ानिस्तान का पांचवां विकेट गिराया। मोहम्मद नबी (11) और शेनवारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाते हुए स्कोर 121 रन पर ले गए। तभी मोफू ने शेनवारी को विकेटकीपर मूर के हाथों झिलवा दिया। यहां से ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और अगले 5 रन पर मेहमान टीम को ऑलआउट कर दिया। विलियम्स ने नबी ओ क्लीन बोल्ड किया। मोफू ने नजीबुल्लाह ज़दरान (0) और रशीद खान (2) को अपना शिकार बनाया। विलियम्स ने आमिर हमजा (2) को एनगरवा के हाथों कैच आउट कराकर ज़िम्बाब्वे को रोमांचक जीत दिलाई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से तेंदाई चतारा, शॉन विलियम्स और क्रिस मोफू ने तीन-तीन विकेट लिए। रिचर्ड एनगरवा को एक सफलता मिली। इससे पहले ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रीमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत ख़राब रही और सोलोमन मीर (4) को फरीद अहमद ने रशीद खान के हाथों कैच आउट कराकर अफ़ग़ानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पीटर मूर (10) को गुलाब्दीन नाइब ने नूर अली ज़दरान के हाथों की शोभा बनाया। तारिसी मुसकंडा (60) ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला। क्रैग इरविन (0), शॉन विलियम्स (5) और रयान बर्ल (3) जल्दी-जल्दी आउट हुए। यहां से मुसकंडा को मालकॉम वालर (36*) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने छठें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। मुसकंडा ने 74 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें फरीद अहमद ने रशीद खान के हाथों झिलवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ज़िम्बाब्वे का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका। उसके चार पुछल्ले बल्लेबाजों में से तीन तो खाता भी नहीं खोल सके। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से गुलाब्दीन नाइब ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। रशीद खान ने तीन जबकि फरीद अहमद ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी को एक विकेट मिला।