हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। हालांकि उस मैच में उन्हें भारत के खिलाफ 2 दिन में ही पारी की हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब खबर आ रही है कि अफगानिस्तान की टीम अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच फरवरी में आयरलैंड के खिलाफ खेल सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल फरवरी में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच का आयोजन हो सकता है। हालांकि इस खबर पर अभी पूरी तरह से मुहर नहीं लगी है। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शफीक स्टैनिकज़ाई ने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट पर और निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये सबसे चुनौतीपूर्ण क्रिकेट है और अफगानिस्तान की टीम को अभी भी इसके मुताबिक अपने आपको ढालने की जरुरत है।
अफगानिस्तान की टीम इस साल अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी जहां उसे सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा लेना है। अगर इन दोनों टीमों के बीच अगले साल फरवरी में टेस्ट मैचों का आयोजन होता है तो दोनों ही टीमों का वो दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। आयरलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बैंगलोर में खेले गए उस मैच में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। महज 2 दिन के अंदर ही भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया था। अब देखना है कि वो अपनी पहली टेस्ट जीत कब हासिल करते हैं।
अफगानिस्तान के क्रिकेट विकास को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का बड़ा योगदान रहा है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करते हैं और अपना घरेलू मैच भी यहीं खेलते हैं। इसके अलावा बीसीसीआई ने अब कह दिया है कि जो भी टीम भारत का दौरा करेगी उसे अफगानिस्तान से अभ्यास मैच खेलना होगा। इससे टीम को काफी फायदा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा अनुभव प्राप्त होगा।