इन दिनों अफ़ग़ानिस्तान में क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट जगत में जगह बना रहे इस देश को इस लीग से बहुत फायदा पहुंचेगा। इस लीग में शाहिद अफरीदी , ब्रेंडन मैकलम , क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के धांसू ऑलराउंडर बेन कटिंग भी अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में नांगरहार लेपर्ड्स की टीम को लीड कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट दिग्गजों को आश्चर्यचकित कर दिया है।क्वींसलैंड के इस 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने पक्तिया पैंथर्स के खिलाफ 39 गेंदों में 71 रन, तो कांधार नाइट्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।बेन कटिंग का जोरदार प्रदर्शन देखने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और आईपीएल की खूबसूरत एंकर एरिन हॉलैंड भी सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रही हैं। हालांकि एरिन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर राशिद खान से बेन कटिंग को खतरा होने की आशंका है।30 सितंबर को राशिद खान ने आईसीसी ऑल राउंडर की सूची में पहला स्थान कब्जाने पर ट्वीट किया ' नम्बर 1 ऑल राउंडर , नम्बर दो एकदिवसीय गेंदबाज और नम्बर 1 टी20 गेंदबाज। बड़ी उपलब्धियां उम्मीदों के खांचे में जन्म लेती हैं और सकारात्मकता हमें इनके करीब लाती है। आप सभी का शुक्रिया।'राशिद खान की गेंदबाजी से घबराई एरिन ने उन्हें इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा 'राशिद आप को बहुत बहुत बधाई, प्लीज बेन कटिंग का ध्यान रखना, उनको बहुत ज्यादा गेंदें मत डालना।' इसका जवाब देते हुए राशिद खान ने कहा 'ठीक है मैं उन्हें ज्यादा गेंदें नहीं करुंगा, लेकिन आप उन्हें समझा दें कि वो मुझे स्वीप शॉट न मारे।'So happy for you Rashid! Look after @Cuttsy31 for me (maybe don’t bowl him out too much plz 😂) in the @APLT20official !! 👏🏻👏🏻👏🏻— Erin Holland (@erinvholland) October 2, 2018Thank you @erinvholland . Definitely will look after him But tell @Cuttsy31 don’t sweep me 🙈🙈🙏— Rashid Khan (@rashidkhan_19) October 2, 2018इतना ही नहीं एरिन ने बेन कटिंग को ट्वीट करते हुए लिखा ' जब आप सोच रहें हो कि बेन कटिंग अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग में क्या कर रहे हैं तो ऐसे में राशिद खान को उनकी जासूसी के लिए भेज दिया।'When you’re wondering how @Cuttsy31 is doing over at @APLT20official , so you send @rashidkhan_19 in to spy 🧐😏 #gotcha pic.twitter.com/aSL76dvRYV— Erin Holland (@erinvholland) October 9, 2018