अक्टूबर में होने वाले अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए सभी टीमों और उनके आइकन खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। 5 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक यूएई में खेले जाने वाले इस लीग में कुल मिलाकर 5 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, आंद्रे रसेल, ब्रेंडन मैकलम, कॉलिन मुनरो और सैम बिलिंग्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दुबई में सोमवार रात हुए ड्रॉफ्ट में सभी 5 टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना। सभी टीमों को 17 से 20 खिलाड़ियों को चुनना था, जिसमें से 5 विदेशी और एक एसोसिएट देश के खिलाड़ी को चुनना अनिवार्य था। सभी 5 टीमों के बीच कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है: पख्शिया: शाहिद अफरीदी (आइकन खिलाड़ी), थिसारा परेरा, मोहम्मद शहजाद, कैमरन डेलपोर्ट, शराफुद्दीन अशरफ, समीउल्लाह शिनवारी, क्रिस जॉर्डन, फहीम अशरफ, ल्यूक राइट, अमातुल्लाह ओमेरजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज, जिया उर रहमान अकबर, कैलम मैक्लियोड, ताहिर आदिल, यूसुफ ज़ाज़ई, फजल जाजई, जिया उर रहमान और इशानुल्लाह जनत। काबुल: राशिद खान (आइकन), ल्यूक रॉन्ची, हजरत ज़ाजई, कॉलिन इन्ग्राम, फरीद मलिक, जावेद अहमदी, सोहेल तनवीर, लौरी एवांस, वेन पर्नेल, शाहिद मंदोज़ाई, मुस्लिम मूसा, अफसर ज़़ाजई, मुहम्मद अशन अली खान, जाहिर शिरज़ाद, फितरत खावरी, उस्मान आदिल, शौकत ज़मान, नासिर तोताखिल और ज़मीर खान। बाल्ख: क्रिस गेल (आइकन), कॉलिन मुनरो, मोहम्मद नबी, रवि बोपारा, आफताब आलम, गुलबदीन नईब, मोहम्मद इरफान, बेन लॉफलिन, कामरान अकमल, कैस अहमद, उस्मान ग़नी, इकरान अलीखील, रेयान टेन डेशकोटे, तारिक स्कैनिकई, असदुल्लाह मतानी, समीउल्लाह सलारज़ाई, फरहान जाख़िल, मोहम्मद नवाज़ और दारविश रसूली। नानगारहर: आंद्रे रसेल (आइकन), तमीम इकबाल, मुजीब जदरण, बेन कटिंग, शफीकुल्लाह शफक, नजीबुल्लाह तारकई, मिचेल मैक्लेनेघन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद हफीज़, रहमत शाह, नवीन उल हक, ज़हीर खान, संदीप लामिचाने, फज़ल हक, इमरान जनत, नसरतुल्लाह कुरैशी, खैबर ओमार, इब्राहिम ज़दरण और फाल नज़ाई। कंधार: ब्रेंडन मैकलम (आइकन), वहाब रियाज़, असगर अफगान, पॉल स्टर्लिंग, नजीबुल्लाह ज़दरण, करीम जनत, टायमल मिल्स, सैम बिलिंग्स, इफ्तिकार अहमद, हमज़ा होतक, करीम सादिक, सईद शिरजाद, मोहम्मद नवीद, वकार, सलमखेल, वहीदुल्लाह शफक, वकारलुल्लाह इशाक और नासिर जमाल