दक्षिण अफ्रीका में इस महीने के आखिर में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ए ने अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले कुछ समय से वेतन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के बीच खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से चल रहे विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था, जिसकी जगह अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी त्रिकोणीय सीरीज में शामिल किया गया है। सीरीज का आयोजन 26 जुलाई से किया जाना है। अफगानिस्तान ए के अलावा मेजबान दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए इस सीरीज में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, जैसे उस्मान खवाज़ा, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड आदि के पास मौका था कि इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर नवंबर में होने वाले एशेज सीरीज में वो ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह सुरक्षित कर सकते थे, लेकिन वेतन विवाद के कारण ऐसा नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया। इससे पहले खबर थी कि 30 जून तक कॉन्ट्रैक्ट पर कोई फैसला नहीं आने की वजह से 200 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेरोजगार हो चुके थे, जिसके बाद CAC और खिलाड़ियों ने मिल कर यह फैसला किया कि इस दौरे को स्थगित करना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा, "हमें ख़ुशी है कि अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हम अपने देश में पहली बार स्वागत करते हैं।" त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच भारत ए और अफ़ग़ानिस्तान ए के बीच 26 जुलाई को प्रीटोरिया में खेला जाएगा। यह दौरा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सबसे पहला दक्षिण अफ़्रीकी दौरा होगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा कभी नहीं किया है।