अफ़ग़ानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद ख़ान के साथ इंग्लिश काउंटी ससेक्स ने किया क़रार

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। आईपीएल और बैग बैश जैसे टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के अब वह इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे। ससेक्स के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा “हमें ख़ुशी है कि राशिद हमारे साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गये। अफगानिस्तान और टी20 लीग में खेलते हुए उनका फॉर्म शानदार रहा है। मैंने एडिलेड स्ट्राइकर में उन्हें काफी करीब से देखा है और मैं उनके आत्मविश्वास और काम के लगन को देखकर काफी प्रभावित हुआ”। बिग बैश में राशिद खान एडिलेड स्ट्राइकर की तरफ से खेलते हुए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और गिलेस्पी उस टीम के कोच थे। ससेक्स के क्रिकेट डायरेक्टर कैथ ग्रीनफील्ड ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि राशिद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल हैं और उनका हमारे साथ जुड़ना क्लब के लिए अच्छी बात है। राशिद खान की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 गेदबाज के रूप में होती है और आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। टी20 इतिहास में 500 से ज्यादा गेंदें फेंकने वाले किसी भी गेंदबाज में उनका औसत सबसे कम 13.82 हैं वहीं इकॉनमी रेट 5.86 है जो दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इस अफगान स्पिनर का जलवा आईपीएल की नीलामी में भी देखने को मिला, जहाँ वह सबसे महंगे स्पिनर रहे। किंग्स XI पंजाब ने उनपर 9 करोड़ की बोली लगाई लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद ने राईट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों 6.62 की इकॉनमी से रन देते हुए 17 विकेट हासिल किये थे। राशिद खान इंग्लैंड में खेलेंगे जहाँ की पिचें पारम्परिक रूप से गेंदबाजों के लिए मददगार होती है और अब देखने वाली बात होगी कि वह इन पिचों पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। 2019 क्रिकेट विश्वकप भी इंग्लैंड में होना है ऐसे में राशिद खान अभी से विश्वकप की तैयारी में जुट जायेंगे।