INDvAFG: भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित

भारत के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। मुकाबला 14 जून से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, अफगानिस्तान का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। ख़ास बात यह है कि उनकी टीम में 4 स्पिनरों को शामिल किया गया है। राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जहीर खान और हमजा होतक ये चार नाम हैं। दौलत जाद्रान की अनुपस्थिति में चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ी वफादार मोमन्द को शामिल किया है। उनके अलावा सैयद शेरजाद और यामिन अहमदजई को भी तेज गेंदबाजी के लिए रखा गया है। मोहम्मद शहजाद विकेटकीपर होंगे और बैकअप के रूप में अहमदजई रहेंगे, बल्लेबाजी के लिए रहमत शाह, असगर स्टैनिकज़ई और मोहम्मद नबी को शामिल किया गया है, इनके ऊपर पूरी अफगान बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी। इससे पहले अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज भी देहरादून में खेलनी है। इसके लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। यह सीरीज 3 जून से शुरू होनी है। इस बार अफगानिस्तान का घरेलू मैदान देहरादून कर दिया गया है, इससे पहले वे ग्रेटर नोएडा में खेलते थे। भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम असगर स्टैनिकज़ई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, इसानुल्लाह जन्नत, रहमत शाह, नासिर जमाल, हाश्मातुल्लाह शाहिदी, अफसर जैजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जहीर खान, हमजा होतक, सैयद अहमद शेरजाद, यामिन अहमदजई, वफादार मोमंद, मुजीब उर रहमान। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम असगर स्टैनिकज़ई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नजीबुल्लाह टैराकई, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जाद्रान, समिउल्लाह शेनवारी, शफिकुल्लाह शफाक, डारविश रसूली, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जन्नत, राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, शापूर जाद्रान, आफ़ताब आलम।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications