भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच को गलत समय पर शेड्यूल किया गया है। इंग्लैंड दौरे से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि एक टेस्ट मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट छोड़कर भारत आ रहे हैं और फिर दोबारा इंग्लैंड जाएंगे जो कि सही नहीं है। मुंबई में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में वेंगसरकर ने कहा कि मेरा मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच को गलत समय पर कराया जा रहा है। इस समय इंग्लैंड दौरे पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। मुझे पता है कि भारत की ए टीम भी इंग्लैंड जा रही है और ये फ्यूचर टूर प्रोग्राम है और आपको उसका पालना करना ही होगा। लेकिन इतनी बड़ी टेस्ट श्रृखंला को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी और इसके जरिए वो अपने आपको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित करना चाहेंगे। वेंगसरकर ने आगे कहा कि चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड से वापस आकर अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना सही नहीं है। अगर मैं चयनकर्ता होता तो पुजारा से कहता कि वे इंग्लैंड में ही रहकर काउंटी क्रिकेट खेलें क्योंकि इन्हीं खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। पुजारा का अभी तक काउंटी में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है इसलिए उन्हें अपने आपको और समय देना चाहिए था, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें। वहीं उन्होंने विराट कोहली द्वारा काउंटी क्रिकेट खेलने के फैसले को सही ठहराया। वेंगसरकर ने कहा कि ये एक सही फैसला है और इससे विराट को वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का मौका मिलेगा। पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था इसलिए काउंटी क्रिकेट उनके लिए काफी अहम है। गौरतलब है अफगानिस्तान की की टीम 14 से 18 जून तक भारत के खिलाफ बैंगलोर में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं उसके बाद भारत को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, वो इस दौरान सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।