पहला टेस्ट मैच खेलने को तैयार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Rahul

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा इस साल जून में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट का दर्जा देने के बाद क्रिकेट की दुनिया में एक नया कदम साबित हुआ था। इस फैसले पर आईसीसी ने मंजूरी लगा दी थी लेकिन अब हम जल्द ही मैदान में इस फैसले को पूरा होते देख सकते है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के साथ टेस्ट मैच खेलने का मन बनाया है, साथ ही 5 वनडे और 3 टी20 मैचों का विचार भी एसीबी के जहन में है। अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच साल के अंत तक इस पूरे दौरे का एलान हो जाएगा। सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर सकता है। अफगानिस्तान हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और इसी वजह से इस सीरीज का आयोजन भारत या यूएई में हो सकता है। इस खबर की पुष्टि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा एसीबी को भेजे गए ई-मेल के द्वारा की गई है। दोनों देशों के बीच होने वाली आगामी सीरीज का फैसला बांग्लादेश में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के बाद लिया जाएगा और आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम ( एफटीपी) के अनुसार यह सीरीज अगले साल जनवरी और फरवरी में हो सकती है। इस सीरीज के ऐलान होने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक एतिहासिक दिन होगा। साल 2009 में वनडे का दर्जा प्राप्त करने के बाद टीम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी। अफगानिस्तान ने साल दर साल अपना क्रिकेट स्तर मजबूत किया है और हाल ही में ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।