अफ़ग़ानिस्तान की टीम ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ शारजाह में सीरीज खेलेगी, कार्यक्रम की हुई घोषणा

अफ़ग़ानिस्तान की टीम दिसम्बर में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। इसके बाद फरवरी 2018 में अफ़ग़ानिस्तान का सामना दो टी20 और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे से होगा। ये सभी मैच शारजाह, यूएई में खेले जाएंगे। अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में आमने सामने होंगे। सीरीज का पहला मैच 5 दिसम्बर को खेला जाएगा। दूसरा एकदिवसीय 7 और तीसरा एकदिवसीय 10 दिसम्बर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि दोनों देशों को जून में आईसीसी ने टेस्ट खेलने का दर्ज़ा दिया था। अफ़ग़ानिस्तान ने फरवरी में आयरलैंड को ग्रेटर नोएडा में हुई एकदिवसीय सीरीज में 3-2 और मार्च में हुई टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। आयरलैंड की टीम 29 नवम्बर से दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना आखिरी आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल मुकाबला खेलेगी।

इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम मार्च 2018 में ज़िम्बाब्वे में होने वाले विश्व कप क्वालीफ़ायर को मद्देनजर रखते हुए फरवरी में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। पहले 5 और 6 फरवरी को टी20 मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद 9, 11, 13, 16 और 19 फरवरी को एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अलावा दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड के बीच टेस्ट मैच करवाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है और शायद टेस्ट क्रिकेट में अफ़ग़ानिस्तान का डेब्यू जल्द ही हो जाए। दोनों टीमों के बीच अभी तक 19 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान ने 11 और ज़िम्बाब्वे ने 8 मुकाबले जीते हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान ने दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए सभी पांच मुकाबलों ने जीत हासिल की है। आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से दो टीमें 2019 के विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now