अफगानिस्तान के आयरलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम, अगस्त में खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज

टेस्ट क्रिकेट की दो नई टीमों के बीच अगस्त में तीन मैचों की एकदिवसीय और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अफगानिस्तान की टीम अगस्त में आयरलैंड के दौरे पर जाएगी, जहाँ यह दोनों सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। गौरतलब है कि अभी तक दोनों टीमों ने सर्फ एक-एक टेस्ट मैच खेला है, लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान के इस दौरे में एक भी टेस्ट मैच को जगह नहीं मिली है। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को ब्रीडी में खेला जाएगा। दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 22 अगस्त और तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 24 को ब्रीडी में ही खेला जाएगा। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीनों मैच बेलफ़ास्ट में खेले जाएंगे। पहला मैच 27 अगस्त, दूसरा मैच 29 अगस्त और तीसरा एवं आखिरी मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच आखिरी बार एकदिवसीय सीरीज दिसम्बर 2017 में यूएई में खेली गई थी, जिसमें आयरलैंड ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। उससे पहले मार्च 2017 में आयरलैंड की भारत के दौरे पर आई थी, जहाँ ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर आयरलैंड को पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। इसके अलावा दोनों देशों के बीच मार्च 2017 में ग्रेटर नोएडा में ही तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 3-0 से हराया था। गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पिछले 5 टी20 मैचों में हराया है और आखिरी बार 2013 में आयरलैंड ने किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में अफगानिस्तान को मात दी थी। अब देखना है कि क्या अपने घर में आयरलैंड टी20 मैचों में अफगानिस्तान के खिलाफ मिल रही लगातार हार को रोक पाती है या नहीं? अफगानिस्तान के आयरलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम: 20 अगस्त: पहला टी20, ब्रीडी 22 अगस्त: दूसरा टी20, ब्रीडी 24 अगस्त: तीसरा टी20, ब्रीडी 27 अगस्त: पहला एकदिवसीय, बेलफ़ास्ट 29 अगस्त: दूसरा एकदिवसीय, बेलफ़ास्ट 31 अगस्त: तीसरा एकदिवसीय, बेलफ़ास्ट

Edited by Staff Editor