भारत में अगले साल आयरलैंड के साथ सीरीज खेलेगी अफ़ग़ानिस्तान

अगले साल मार्च में अफ़ग़ानिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ भारत में अपने मैचों को आयोजित करेगी। ये मैच ग्रेटर नॉएडा में होंगे जो फ़िलहाल अफ़ग़ानिस्तान का 'घरेलू मैदान' है। इस सीरीज में 9 मैच खेले जाएँगे जिसमें 5 एकदिवसीय, 3 टी20 और एक चार दिवसीय इंटरकॉन्टिनेंटल मैच शामिल है। ये मैच 8-31 मार्च के बीच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच अभी तक आठ एकदिवसीय मैच खेले गए हैं जिसमें से पांच आयरलैंड और तीन अफ़ग़ानिस्तान ने जीते हैं। इस साल के वर्ल्ड टी20 में आयरलैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वो अगले राउंड में जगह नहीं बना पाई थी, वहीँ अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे जैसी मजबूत टीम को मात देकर अगले राउंड में जगह बनाई थी और मुख्य राउंड में उन्होंने इस बार की वर्ल्ड टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को भी हराया था। अभी हाल ही में दोनों टीमों के बीच आयरलैंड में पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गई और ये 2-2 से बराबर रही। एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। इस सीरीज में एड जोयस बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था। अफ़ग़ानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में आयरलैंड के लिए केविन ओ'ब्रायन और बैरी मैकार्थी ने 4-4 मैचों में 10 विकेट लिए, वहीँ अफ़ग़ानिस्तान के लिए राशीद खान ने 7 विकेट लिए। एसोसिएट देशों में अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड को काफी मजबूत टीम माना जाता है और अगले साल भारत में होने वाली सीरीज से वो 2019 में होने वाले विश्व कप के क्वालिफिकेशन के लिए तैयारियां कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor