14 जून को बैंगलोर में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलने से पहले अफगानिस्तान की टीम अपने नए घरेलू मैदान देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। यह सीरीज 3 जून से देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। यह तीनों मैच 3, 5 और 7 जून को रात 8 बजे से खेले जाएंगे। इस सीरीज का ऐलान करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अातिफ मार्शल ने कहा, "अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज होस्ट करके अच्छा लग रहा है। इससे दोनों ही टीमों को प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। साथ ही में क्रिकेट फैंस पहले भी इन दोनों देशों के बीच हुए मैचों को काफी पसंद कर चुके हैं। अब एक बार फिर देहरादून में यह दोनों टीमें आमने सामने होंगी।" यह अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली पहली सीरीज है। इससे पहले इन दोनों टीमों का सामना एक दूसरे से सिर्फ एक टी20 मैच में हुआ है। यह मैच साल 2014 में वर्ल्ड टी20 में देखने को मिला था और इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि आईसीसी टी20 रैंकिंग में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से दो स्थान नीचे 10वें पायदन पर है। बांग्लादेश क्रिकेट के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, "अफगानिस्तान की टीम में शानदार खिलाड़ी शामिल है और उन्हें देहरादून में खेलने का फायदा भी मिलेगा, क्योंकि वो वहां के हालातों से वाकिफ होंगे। हालांकि बांग्लादेश की टीम में अनुभव की कमी नहीं है और वो इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के बाद अफगानिस्तान की टीम 14 जून से भारतीय टीम के खिलाफ बैंगलोर में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है। अभी के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान इस सीरीज के लिए नहीं हुआ है। हालांकि अफगानिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उनका प्रदर्शन की काफी अच्छा रहा है।