अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच इस साल भारतीय टीम के खिलाफ बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 14 से 18 जून के बीच में खेलेगी। कई महीनों से इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच भारत क खिलाफ कब और कहाँ खेलने वाली है लेकिन अब इस बात से पर्दा उठ गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होने से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ इस ऐतिहासिक टेस्ट में हिस्सा लेगी। पिछले साल जून में आईसीसी ने अपनी वार्षिक बैठक में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा दिया था। इसके साथ ही इन दोनों टीमों को आईसीसी की फुल मेंबर की उपाधि से भी नवाजा गया था और इस लिस्ट में यह दोनों देश 11वीं और 12वीं टीमें बनी थी। आयरलैंड का मुकाबला इस साल मई महीने में पाकिस्तान के साथ तय किया गया था, तो अब अफगानिस्तान टीम का मुकाबला भारत के साथ जून महीने में तय कर दिया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2011 से टी20 और वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्व कप 2015 में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। इसके साथ ही 2016 टी20 विश्व कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के सामने चुनौती पेश की थी, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने जीत भी हासिल की थी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पिछले एक वर्ष में उम्दा प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में ये सभी ख़िलाड़ी एक टीम के रूप में मौजूदा प्रदर्शन से भी शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। भारत के खिलाफ होने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सामने विश्व कप क्वालीफायर की चुनौती भी होगी, जिसकी शुरुआत 4 मार्च से होनी है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंतिम दो में जगह बनाकर अगले साल विश्व कप में भी अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।