दिग्गज फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी के संन्यास ने सभी फ़ुटबॉल प्रेमियों को चौंका दिया, लेकिन इसका असर क्रिकेट प्रेमियों पर भी पड़ता नज़र आ रहा है। सोशल मीडिया पर मेसी के संन्यास के बाद हर तरफ़ से अब शाहिद आफ़रीदी को घेरने की कोशिश हो रही है, और उनसे सवाल पूछा जा रहा है कि मेसी ने तो संन्यास ले लिया आप कब ले रहे हैं।
कोपा अमेरिका में चिली के हाथों हारने के बाद अर्जेंटीना के स्टार फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी भावुक हो उठे थे और उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। हार के बाद मेसी की आंखों से आंसू छलकने लगे थे और उन्होंने फिर ये कड़ा फ़ैसला लिया।
मेसी के संन्यास की ख़बर सोशल मीडिया पर आग की तरह तो फैली ही, उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अभी भी देश के लिए खेलने के इंतज़ार में बैठे शाहिद आफ़रीदी का भी मज़ाक शुरू हो गया।
36 वर्षीय पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफ़रीदी अपने संन्यास को लेकर कभी भी साफ़ नहीं बोलते, टी-20 वर्ल्डकप के दौरान उन्होंने संन्यास को लेकर बयान तक दे डाला था लेकिन तुंरत ही पलट गए और कहा कि अभी उनमें क्रिकेट बाक़ी है।
हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के दबाव के बाद उन्होंने राष्ट्रीय टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था, लेकिन देश के लिए खेलते रहने की ख़्वाहिश जताई थी।
और अब कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर शाहिद आफ़रीदी और उनके संन्यास को लेकर चर्चा जारी है।
When Messi was asked about his retirement.
Shahid Afridi अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल pic.twitter.com/kBiCVm2Sok — Comedywalas (@Comedywalas) June 27, 2016
(क्या आप अपने फ़ैसले पर फिर विचार करेंगे ? नहीं... मैं शाहिद आफ़रीदी नहीं हूं...)Reporter: "Will you reconsider your decision?"
Messi: "No. I'm Not Shahid Afridi." ;)#LionelMessi — Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) June 27, 2016
Dear #Messi be like #ShahidAfridi? and come back please if possible ??pic.twitter.com/hhi8jqkYsH
— gokul bobade (@GokulBobade) June 27, 2016
(कोई कृप्या मेसी को शाहिद आफ़रीदी की फ़ोटो दिखाओ, हम चाहते हैं कि मेसी वापस आएं...)Someone please show Messi a pic of shahid Afridi. We want Messi back.
— MvkrishnaKumar (@MvkrishnaKumar) June 27, 2016
व्यंग्यः #Messi की रिटायरमेंट के बाद #ShahidAfridi पर दबाव बढ़ा, लेकिन उन्होंने बच निकलने का रास्ता निकाल लिया... pic.twitter.com/9MjBq6w91H
— Newsflicks Hindi (@newsflickshindi) June 27, 2016
(शाहिद आफ़रीदी ने ट्विटर पर चल रहे इस ट्रॉल को गंभीरता से लिया है और अब आख़िरकार वह 2023 वर्ल्डकप के बाद ज़रूर संन्यास की घोषणा कर देंगे...) Published 27 Jun 2016, 17:05 ISTShahid Afridi has taken strong note of his troll on twitter and would finally retire after 2023 WC #ShahidAfridi
— Wajid Rashid (@thewajidrashid) June 27, 2016