ICC Women’s World Cup 2017: स्मृति मंधाना ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार को दिया करारा जवाब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी शानदार लय में नजर आ रही है क्योंकि उसने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को मात दी है। ओपनर स्मृति मंधाना ने दोनों मैचों में अहम भूमिका अदा की। 20 वर्षीया मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ शतक ज़माने से चूक गई थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 106 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीत दिलाई। जहां मैदान में स्मृति का विश्वास सातवें आसमान पर हैं, वहीं मैदान से बाहर भी वो विश्वास से लबरेज हैं। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब स्मृति मंधाना से पूछा गया कि भारत विश्व कप की ट्रॉफी जीत पाएगा? तो उन्होंने सवाल के साथ ही जवाब दिया, 'क्या? आप नहीं चाहते?' उनके जवाब ने दर्शाया कि वो विश्वास से कितनी भरी हुई हैं और भारत के विश्व कप जीतने के कितने अच्छे मौके हैं। यह भी पढ़ें : मिताली राज को पत्रकार पर आया गुस्सा, पलटवार किया इससे पहले टूर्नामेंट में जब भारतीय कप्तान मिताली राज से पूछा गया कि उनका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है तो कप्तान ने जवाब भी तंज भरा देते हुए कहा, 'क्या आपने यही सवाल कभी पुरुष क्रिकेटर से पूछा कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है? इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई की तारीफ करते हुए कहा, "पिछले कुछ समय में बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए अच्छा कदम उठाया है।" उन्होंने कहा, "पहले महिला क्रिकेट का आयोजन टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता था, लेकिन अब बीसीसीआई के अथक प्रयासों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट को टीवी पर देखा जाने लगा है।" ऐसा लगा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम आग का जवाब आग से देने पर विश्वास रख रही है। भारतीय टीम इसलिए भी विश्वास से भरी हुई है क्योंकि उसने पिछले 20 में से 19 मैच जीते हैं। भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 जुलाई को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications