भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली न सिर्फ सबसे परिपक्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बनकर उभरे हैं, बल्कि मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी हैं। पिछले वर्ष क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में टीम की सफलतापूर्वक कप्तानी करने वाले स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट इस वर्ष सीमित ओवेरों में शानदार प्रदर्शन करके प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर मई में आईपीएल तक, 27 वर्षीय बल्लेबाज ने शानदार पारियां खेलकर अपनी महानता दर्शाई। दिल्ली के बल्लेबाज ने अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि अखिल भारतीय खेल महासंघ (एआईजीएफ) ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कोहली को भारत रत्न देने की मांग की है। भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। सचिन तेंदुलकर इस सम्मान को हासिल करने वाले खेल क्षेत्र से एकमात्र खिलाड़ी हैं। देखिए एआईजीएफ ने राजनाथ सिंह को क्या पत्र लिखा है :