क्रिकेटर एस श्रीसंत आजीवन प्रतिबंध के चलते पिछले 5 सालों से क्रिकेट से दूर हैं। यही वजह है कि 35 वर्षीय एस श्रीसंत ने अब अपने जीवन की दूसरी पारी शुरु करने का फैसला किया है। हिंदी फिल्मों में दिखाई दे चुके श्रीसंत अब कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय करते नज़र आने वाले हैं। बता दें कि श्रीसंत जल्द ही केम्पागोड़ा-2 फिल्म में दिखाई देने वाले हैं और फिलहाल वह फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी वजह से वह इन दिनों अपनी बॉडी और फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में श्रीसंत की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें श्रीसंत की बॉडी बेहद मजबूत दिख रही है। इसी कारण से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। श्रीसंत की बॉडी देखकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा साल 2008 में हुआ स्लैपगेट कांड छाया हुआ है। बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने उस वक्त किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि बाद में दोनों ने इस मसले को आपसी बातचीत से सुलझा लिया था। सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर मजे ले रहे हैं कि अब जब श्रीसंत इतनी शानदार बॉडी बना चुके हैं तो यदि हरभजन ने उन्हें अब थप्पड़ मारा होता तो क्या होता?
बता दें कि एस श्रीसंत 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके जीवन भर कर के लिए क्रिकेट खेलेने पर पाबंदी लगा दी थी। श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही एक वीडियो में वे जिम में एक्सरसाइज करते भी दिख रहे हैं।