रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडेरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कमाल का कैच पकड़ सबको अचंभित कर दिया। तीन मैचों में मिली हार के बाद पिंक जर्सी में मैदान में उतरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी चौथे वनडे में कोई गलती नहीं करना चाहते थे। क्षेत्ररक्षण के दौरान टीम के खिलाड़ियों ने बेजोड़ प्रदर्शन किया और विकेटों के बीच तेज़ी से निकलने वाले कई रन बचाने का काम किया। चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने सभी गेंदबाजों का सही तरीके से प्रयोग किया। अंत के ओवरों में क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज में कुछ खास कमाल दिखाने में विफल रहे हैं। पहले चार वनडे में वो गेंद और बल्ले दोनों से ही फ्लॉप साबित हुए हैं। चौथे वनडे मैच में भी जब टीम को हार्दिक से रनों की गुंजाइश थी, तब वह एक बार फिर महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट आये। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंड्या ने कवर्स की तरफ एक जोरदार शॉट लगाया, लेकिन वो गेंद की धीमी स्पीड के कारण ज़्यादा दूर नही जा पाई और पांड्या को मार्करम के हाथों कैच आउट का शिकार होना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने हवा में उछलकर पांड्या का कैच पकड़ा, मार्करम के इस कैच को देखकर पांड्या भी दंग रह गए। कागिसो रबाडा की गेंद पर पांड्या के आउट होते ही भारतीय टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। पवेलियन लौटने से पहले पांड्या ने 13 गेंदों में 9 रनों की पारी खेली थी।
— Alauddin Khilji (@AlauddinKhilj10) February 10, 2018
लगातार विकेट मिलने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी की टीम भारत को 289 रनों पर रोकने में कामयाब रही। विराट कोहली और शिखर धवन की तेज़ शुरुआत की मदद से 34 ओवर तक स्कोर 178 रन पहुंच गया था। ऐसे में उम्मीद थी अन्तिम 16 ओवरों में भारतीय टीम 150 रन और जोड़ लेगी, लेकिन भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज ऐसा करने में विफल रहे। बारिश के कारण बाधित मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से विजयी घोषित की गई।