भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए एडेन मार्कराम को दक्षिण अफ्रीका का कप्तान चुना गया है। नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी चोट की वजह से सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं, इसलिए मार्कराम को टीम का कप्तान बनाया गया है। मार्कराम ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए महज 2 वनडे मैच खेले हैं। ऐसे में हाशिम अमला जैसे दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी को दरकिनार को उनको कप्तानी सौंपना हैरान करने वाला फैसला है। मार्कराम को कप्तानी सौंपने के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि हमें पता है कि मार्कराम अभी वनडे टीम में नए हैं लेकिन अंडर-19 टीम की कप्तानी से ही वो हमारी योजना का हिस्सा थे। हमें अच्छे नेतृत्व करने वाले अच्छे खिलाड़ियों की जरुरत है। इसी वजह से उनको टीम की कमान सौंपी गई है।
गौरतलब है डरबन वनडे में 120 रन बनाने वाले दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेसी को फ़ील्डिंग के दौरान उंगली में चोट आई थी। जिसके बाद इस बात का ख़ुलासा हुआ कि फ़ाफ़ की उंगली में फ़्रैक्चर है और अब वह वनडे और टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए इस बात की घोषणा की है, प्लेसी को ठीक होने में क़रीब 6-8 हफ़्ते का समय लग सकता है लिहाज़ा 1 मार्च से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज़ के शुरुआती मैचों में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना रहेगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स भी ऊंगली में चोट की वजह से सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए थे। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली का कैच लेते हुए उन्हें ऊंगली में चोट लग गई थी। पहले डीविलियर्स और अब डू प्लेसी के बाहर होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका लगा है। पहला मैच हारकर टीम पहले ही संकट से जूझ रही है और ऐसे में इन दो स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से टीम के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ेगा।