मेडिकल इमरजेंसी की वजह से खेल के दौरान मैदान में उतरा एयर एंबुलेंस

क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसी घटना हो जाती है, जिससे खेल बीच में ही बाधित होता है। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल के 11वें सीज़न में कई बार प्रशंसकों ने मैदान में पहुंच कर मैच में बाधा डाली। लेकिन इंग्लैंड में एक काउंटी मैच के दौरान फैंस की तबीयत बिगड़ने की वजह से मैच को रोकना पड़ा। दरअसल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर लंकाशायर और एसेक्स के बीच चल रहे मैच में तीसरे दिन 64वें ओवर का खेल जारी था। इसी दौरान मैच का लुत्फ उठाने आए एक दर्शक की तबीयत अचानक खराब हो गई। पवेलियन में चक्कर खाकर गिरने वाले इस फैन को अस्पताल पहुंचाने के लिए सबसे उपयुक्त साधन एयर एंबुलेंस ही था। इसीलिए स्टेडियम प्रबंधन ने अस्पताल प्रशासन की मदद से मैदान में एयर एंबुलेंस उतार दिया। इस दौरान 35 मिनट तक मैच रूका रहा। हालांकि इस बीमार शख्स की तबीयत को लेकर कोई जानकारी तो नहीं दी गई। लंकाशायार क्रिकेट द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई कि मेडिकल इमरजेंसी की वजह से मैच को रोकना पड़ा है। एक दर्शक अचनाक बीमार पड़ गया, इसके बाद मैदान पर एयर एंबुलेंस को उतारना पड़ा। उम्मीद है कि वो ठीक हो जाएंगे:

एसेक्स क्रिकेट की तरफ से भी इसको लेकर ट्वीट किया गया:

इसके थोड़ी देर बाद एक और ट्वीट आया कि एंबुलेंस मैदान से उड़ चुकी है और खेल दोबारा शुरु होने वाला है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now