अज़हर अली को धीमी ओवर रेट के कारण आईसीसी ने एक मैच के लिए किया निलंबित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान अज़हर अली को आईसीसी ने निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं उनकी 40 फीसदी मैच भी काटी जाएगी। बता दें कि पाक की गेंदबाजी औसत धीमी होने के कारण आईसीसी ने यह फैसला लिया। इस दौरान पाकिस्तान निर्धारित समय से 2 ओवर पीछे रहा और उन्हें इसमें 57 रनों से शिकस्त भी झेलनी पड़ी। पिछले 12 महीनों के दौरान पाक ने दूसरी बार धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल में होने वाली सीरीज के पहले वन-डे में वे नहीं खेलेंगे। बताते चलें कि आईसीसी के नियम अनुसार पहली बार धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी का दोषी पाए जाने पर कप्तान की 20 फीसदी मैच काटी जाती है तथा खिलाड़ियों की 10 फीसदी मैच फीस में कटौती होती है। आईसीसी के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की गाज भी अज़हर अली पर गिर सकती है। 4-1 से सीरीज गंवाने के बाद उन्हें कप्तानी से भी हटाया जा सकता है। उनके स्थान पर पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद को कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि अभी पाकिस्तान के तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान हैं। ऐसे में पाक क्रिकेट बोर्ड एक कप्तान रखने की दिशा में कदम बढ़ा सकता है। टीम नेतृत्व को लेकर चौथे वन-डे के समय लाहौर में पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने एक मीटिंग की थी। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और मुख्य कोच मुश्ताक अहमद ने यह माना कि वन-डे में सरफराज अहमद पिछले वर्ष सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से हारने के बाद शहरयार खान ने उनकी कप्तानी को लेकर उनसे बात की थी, तब उन्होंने कुछ समय और रुकने का मन बनाया था। इसके बाद पाक ने यूएई में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अज़हर को ही कप्तान रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पीसीबी वन-डे टीम की कप्तानी को लेकर क्या कदम उठता है, यह देखना दिलचस्प होगा।