टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक बड़ी वार्निंग मिली है। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा है कि इन दोनों ही दिग्गजों को खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान देने चाहिए। जडेजा के मुताबिक आप हर बार ये नहीं कह सकते हैं कि टीम प्लेइंग इलेवन में इसी तरह से प्रयोग करती रहेगी।
दरअसल भारतीय टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही काफी प्रयोग किए हैं। कई खिलाड़ियों को कप्तानी दे दी गई। वहीं ओपनिंग में भी काफी सारे विकल्पों को आजमाया गया। हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ और एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।
अजय जडेजा के मुताबिक कोच और कप्तान को चाहिए कि वो टीम में प्रयोग को लेकर हमेशा एक ही तरह के बयान ना दें। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'अगर आप हर एक मैच के बाद बदलाव करेंगे तो फिर खिलाड़ियों के मन में कंफ्यूजन तो रहेगा ही। ये इंडियन क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है। मुझे पता है कि कोच और कप्तान के बीच तालमेल है लेकिन ये भी जरूरी है कि प्रेस के सामने भी वो तालमेल दिखे। कई बार कुछ चीजें आपको प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहनी पड़ती हैं क्योंकि वो शायद टीम के लिए जरूरी होती हैं। आपकी टीम को पता होता है कि असलियत क्या है और प्रेस के सामने अपने आपको सही साबित करने की जरूरत नहीं है।'
कोच और कप्तान को अपने बयान पर कायम रहना चाहिए - अजय जडेजा
जडेजा ने आगे कहा 'हार और जीत खेल का एक हिस्सा होती है लेकिन टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए। इस तरह के बयान नहीं आने चाहिए कि हम चीजों को ट्राई कर रहे हैं। आपको ये भी समझना होगा कि इन खिलाड़ियों की फैमिली है और जब वो ऐसी चीजें पढ़ते हैं तो फिर उनके ऊपर भी असर पड़ता है। मीडिया के सामने कोच और कप्तान दोनों को अपने बयान पर कायम रहना चाहिए।'