श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे हर कोई प्रभावित है। उमरान ने ना केवल विकेट चटकाई बल्कि 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर ये भी बता दिया कि गति से वो कोई समझौता नहीं करने वाले हैं। उनको लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जडेजा ने कहा है कि उमरान ने अपनी गेंदबाजी से उन्हें जवागल श्रीनाथ की याद दिला दी।
उमरान मलिक को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने इन तीनों ही मुकाबलों के दौरान कुल 11 ओवर गेंदबाजी की और सात विकेट भी चटकाए। इसके अलावा उनकी स्पीड की भी काफी चर्चा हुई। उन्होंने काफी तेज गति से गेंदें डालीं।
इससे पहले जवागल श्रीनाथ इस तरह की गेंदबाजी करते थे - अजय जडेजा
अजय जडेजा उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए और उनकी तुलना उन्होंने जवागल श्रीनाथ से की। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
इस खिलाड़ी के पास कुछ खास है। इसी वजह से उनका प्रयोग वैसे ही कीजिए जैसे वो हैं। जब पुछल्ले बल्लेबाज आएं तो आप उमरान मलिक को गेंदबाजी पर लगाइए। 10 में से 8 बार वो आपको वहां पर तीन विकेट निकालकर देंगे और मैच को फिनिश करेंगे। जिस तरह से वो दौड़कर गेंद डालते हैं वैसा गेंदबाज मैंने सालों से भारत में नहीं देखा। जवागल श्रीनाथ एक ऐसे गेंदबाज थे।
आपको बता दें कि श्रीलंका सीरीज के दौरान उमरान मलिक ने जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब वो भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज गति से गेंद डालने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उमरान ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर उनको चौंका दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।