टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान आखिर दो मैचों से रेस्ट दिए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने इशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आप इशान किशन को हर एक मैच में खिलाएंगे ही नहीं तो फिर कैसे पता चलेगा कि वो पूरी तरह से तैयार हैं या नहीं।
इशान किशन की अगर बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान पहले तीन मैचों में खेला था। इसके बाद इशान किशन को आखिरी दो मैचों के लिए बाहर बैठा दिया गया था। उनकी जगह पर जितेश शर्मा को खिलाया गया था। इशान किशन ने तीन मैचों के दौरान 110 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। हालांकि श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा और आखिरी दो मैचों में उन्हें नहीं खिलाया गया।
इशान किशन को लगातार मौका दिए जाने की जरूरत है - अजय जडेजा
अजय जडेजा के मुताबिक इशान किशन को रेगलुर मौका मिलना चाहिए और तभी वो कंपलीट खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा,
इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की पूरी सीरीज भी नहीं खेली। तीन ही मैचों के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। अगर ऐसे ही चलता रहा तो फिर आपको कैसे पता लगेगा कि वो पूरी तरह से तैयार हैं। अपना दिन होने पर वो गेम का रुख पलट सकते हैं। वो कब तैयार होंगे ? क्या आप हर समय उनका ट्रायल ही लेते रहेंगे ? पिछले दो साल में उन्होंने कितने मुकाबले खेले हैं ? भारतीय क्रिकेट की ये दिक्कत आज की नहीं है, कि हम खिलाड़ियों को सेलेक्ट नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें रिजेक्ट करते हैं।