अजय जडेजा पर कचरा फेंकने के कारण लगाया गया जुर्माना

पूर्व भारतीय (Indian) क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) के पास गोवा के सुरम्य अल्डोना गाँव में घर है। उनके ऊपर सरपंच ने जुर्माना लगाया है। सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने सोमवार को कहा कि जडेजा ने गाँव में कचरा डंप किया है। इस वजह से उनके ऊपर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

Ad

बंदोदकर ने कहा कि 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया। सरपंच ने कहा कि हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से त्रस्त हैं। बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए किसी भी सबूत को लेकर स्कैन करने के लिए नियुक्त किया है।

सरपंच ने यह भी कहा कि हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला। जब हमने उन्हें भविष्य में गांव में कचरा नहीं फेंकने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कि वह जुर्माना देने को तैयार हैं। इसलिए उन्होंने भुगतान किया। हमें गर्व है कि ऐसी हस्ती, एक लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी, हमारे गांव में रहता है, लेकिन ऐसे लोगों को कचरा मानदंडों का पालन करना चाहिए। अल्डोना गांव कई मशहूर हस्तियों का घर है, जिनमें जडेजा और लेखक अमिताभ घोष शामिल हैं।

गौरतलब है कि अजय जडेजा क्रिकेट के बाद कमेंट्री में नजर आते रहते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय वह कमेंट्री करते हुए दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन जल्दी ही उनके वापस आने की उम्मीद की जा सकती है। भारतीय टीम के लिए जडेजा ने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में क्रिकेट खेला है।

जडेजा ने 15 टेस्ट मैचों में 576 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 96 रन सर्वाधिक स्कोर बनाया। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने भारत के लिए कुल 196 मैचों में 5359 रन बनाए और 6 शतक जड़े।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications