अजय जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस अहम पद पर आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा

Ajay Jadeja Named Successor Of Jam Saheb: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को एक बड़ी अहम जिम्मेदारी मिलने जा रही है। गुजरात के जामनगर के जाम साहब ने टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी को अपना वारिस नियुक्त करने की घोषणा कर दी है। जामनगर के मौजूदा जाम साहब शत्रुशल्यसिंह जी ने एक बड़ा फैसला करते हुए अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान कर दिया है।

Ad

अजय जडेजा होंगे जामनगर के अगले जाम साहब

शत्रुशल्यसिंह जी ने अजय जडेजा को जामनगर का अगला उत्तराधिकारी का ऐलान करते हुए कहा कि, मुझे खुशी है कि जडेजा अब नवानगर के अगले जाम साहब होंगे। ये नवानगर की जनता के लिए आशीर्वाद होगा। आपको बता दें कि भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे अजय जडेजा गुजरात के जामनगर से ही नाता रखते हैं। वो इसी ठाकुर परिवार से आते हैं। ऐसे में शत्रुशल्यसिंह जी ने उन्हें अपना वारिस चुनने में कोई हिचकिचाहट नहीं रखी।

Ad

शत्रुशल्यसिंह जी ने पूर्व खिलाड़ी को चुना अपना उत्तराधिकारी

दरअसल जामनगर के जाम साहब शत्रुशल्यसिंह जी की कोई संतान नहीं हैं। ऐसे में उन्हें अपना अगला वारिस चुनना था। क्रिकेटर अजय जडेजा जाम साहब के काफी करीबी और चहेते माने जाते हैं। इस वजह से उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके इस दिग्गज खिलाड़ी पर भरोसा जताया। शत्रुशल्यसिंह जी के पिता दिग्विजय सिंह जी भी 33 साल तक नवानगर के जामसाहब रहे हैं। तो वहीं अब अजय जडेजा नवानगर के अगले जाम साहब होंगे।

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं अजय जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में क्रिकेट एक्सपर्ट अजय जडेजा एक समय दिग्गज खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1992 से 2000 तक करीब 8 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेलने में सफल रहे। जडेजा की बात करें तो उन्होंने 15 टेस्ट मैच में 26.18 की औसत से 576 रन बनाए। जिसमें 4 अर्धशतक लगाने में सफल रहे। तो वहीं 196 वनडे मैच में 6 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से करीब 38 की औसत से 5359 रन बनाए। इसके बाद जडेजा मैच फिक्सिंग के भंवर में फंस गए और उनका करियर बर्बाद हो गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications