दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अय्यर को 2-3 साल पहले तक भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन अब स्थिति काफी अलग है। जडेजा के मुताबिक अब कप्तानी की रेस में कई सारे प्लेयर्स निकलकर सामने आ गए हैं।
पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम में कई सारे खिलाड़ियों को कप्तान बनाया जा चुका है। शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स को कप्तानी सौंपी जा चुकी है। रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट की भी चर्चा होने लगी है क्योंकि अब उनकी उम्र हो रही है और माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को उनकी जगह लिमिटेड ओवर्स में अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
वहीं अजय जडेजा के मुताबिक श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। अय्यर इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। इस साल उन्होंने सारे फॉर्मेट्स को मिलाकर 1609 रन बनाए हैं जो सूर्यकुमार यादव से भी ज्यादा हैं। हाल ही में जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाई थी उसके बाद से उनका कद और भी बढ़ गया है। अय्यर ने अब टेस्ट और वनडे में अपनी जगह पक्की कर ली है।
श्रेयस अय्यर एक समय कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे - अजय जडेजा
अजय जडेजा ने उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अय्यर जब इंजरी से वापस आए थे तो शॉर्ट पिच गेंद के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने इस पर काम किया। जब आप अपनी किसी कमजोरी को दूर करना जानते हैं तो फिर दूसरे लोगों को पीछे छोड़ सकते हैं। दो-तीन साल पहले तक अय्यर को अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। अब स्थिति पूरी तरह से अलग हो गई है। अचानक से 12 कप्तान इंडियन क्रिकेट में आ गए हैं लेकिन अय्यर की खास बात ये है कि वो लगातार रन बना रहे हैं।