सचिन तेंदुलकर के वनडे को बोरिंग बताने वाले बयान को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट को बोरिंग बताया था
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट को बोरिंग बताया था

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्हें वनडे को बोरिंग बताया था और कहा था कि 15-40 ओवरों के बीच का समय काफी बोझिल हो जाता है। उनके इस स्टेटमेंट को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दोनों वनडे मैचों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन मैचों में किसी भी टीम ने 40वें ओवर तक बल्लेबाजी नहीं की।

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने वनडे फॉर्मेट पर सवाल उठाते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि बिना किसी शक के वनडे अब नीरस होता जा रहा है। वर्तमान प्रारूप में दो नई गेंदें मिलती हैं और इसकी वजह से रिवर्स स्विंग का ऑप्शन ही खत्म हो जाता है। इसी वजह से मुझे लगता है गेंदबाजों के साथ थोड़ा अन्याय हो रहा है। अब आप गेम को काफी अच्छी तरह से प्रेडिक्ट कर सकते हैं। 15वें से 40वें ओवर तक मैच काफी बोरिंग हो जाता है। इसी वजह से दोनों ही टीमों को पहली और दूसरी पारी दोनों में ही गेंदबाजी करनी चाहिए। कमर्शियली भी ये काफी अच्छा रहेगा क्योंकि दो की बजाय तीन इनिंग ब्रेक होगी।

सचिन तेंदुलकर के बयान को लेकर अजय जडेजा की प्रतिक्रिया

वहीं अजय जडेजा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो वनडे मैचों का उदाहरण देते हुए कहा कि इसी वजह से दोनों टीमों ने 40 ओवर से ज्यादा नहीं खेला, क्योंकि तेंदुलकर ने कह दिया है कि 15 से 40 ओवर के बीच का पल बोरिंग हो जाता है।

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'सचिन तेंदुलकर ने बयान दे दिया है और इसमें कोई शक ही नहीं है। लेकिन दिक्कत ये है कि जो इसे खेल रहे हैं उन्होंने इस चीज को स्वीकार कर लिया है। अब वो 15 से 40 ओवरों के बीच मैच खत्म कर दे रहे हैं। वे आखिर तक जा ही नहीं रहे हैं। अब बोरिंग वाली चीज इन लोगों ने खत्म कर दी है। तेंदुलकर साहब ने कहा कि 15-40 ओवरों का पीरियड बोरिंग हो जाता है तो इन लोगों ने कहा कि हम 40वें ओवर तक खेलेंगे ही नहीं।'

Quick Links