अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को लग सकता है बड़ा झटका, BCCI के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किए जा सकते हैं बाहर

रहाणे और इशांत लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं
रहाणे और इशांत लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे दो दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को एक और बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक इन दोनों ही प्लेयर्स को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। 21 दिसंबर को अपेक्स काउंसिल की मीटिंग होगी और उसमें ये फैसला लिया जा सकता है।

टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा हैं। टीम के कॉन्ट्रैक्ट के तहत चार कैटेगरी आती हैं। जिसमें ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी होती है। जो देश के टॉप क्रिकेटर होते हैं उन्होंने ए प्लस कैटेगरी में रखा जाता है और उन्हें 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं ए ग्रेड में ऑल फॉर्मेट प्लेयर या फिर ज्यादातर टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी होते हैं जिन्हें 5 करोड़ सालाना मिलते हैं। बी कैटेगरी के प्लेयर्स को 3 करोड़ सालाना मिलते हैं। वहीं कई खिलाड़ी सी कैटेगरी का हिस्सा होते हैं जिन्हें सालाना एक करोड़ रुपए मिलते हैं।

दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को बी ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में अपग्रेड किया जा सकता है क्योंकि उन्हें आगे चलकर टी20 टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। इससे पहले उन्हें डिमोट कर दिया गया था क्योंकि टीम में वो सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे।

इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से होंगे बाहर - रिपोर्ट

इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है। श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहारी के आने से रहाणे का करियर संकट में है। वहीं ऋद्धिमान साहा को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है क्योंकि अब वो भी टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था और अब शायद सेलेक्टर्स इन प्लेयर्स से आगे बढ़ चुके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now