चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब हम फिर से जरुर जीतेंगे, हमारे पास एक मजबूत टीम है: अजिंक्य रहाणे

Rahul

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 एक जून से शुरू होने वाली है। भारतीय टीम ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में जीत के साथ की है। वॉर्म अप मैच में सलामी बल्लेबाजी के लिए आये स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में बीसीसीआई टीवी पर भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में दावेदारी को मजबूत बताया है और साथ ही 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब को बचाने में भी कामयाब होने की बात कही है। रहाणे ने bcci.tv से प्रैक्टिस सेशन के दौरान कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी एक चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट है। हर टीम के पास मजबूत खिलाड़ियों का मिश्रण है। अगर हम अपनी प्रतिभा के अनुसार खेलेंगे, तो हम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं। भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया था। टीम ने सभी मैचों में शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब को बरक़रार रखने पर भी रहाणे ने उम्मीद जताई है। हाल ही में खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग में रहाणे ने पुणे सुपरजायंट के लिए 16 मैचों में 382 रनों का योगदान दिया था। मैदान में शांत दिखने वाले रहाणे भारत के लिए बल्लेबाजी की अहम कड़ी है, उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से निरंतर शानदार रहा है। वह टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ साथ फील्डिंग विभाग में मजबूती प्रदान करते है। रहाणे के विश्वास को बनाये रखने के लिए भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत 4 जून को चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगी, उसके बाद श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच खेले जाएँगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 30 मई को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एक और वॉर्म-अप मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे रहाणे के पास इस मुकाबले में बढ़िया बल्लेबाजी कर अपने फॉर्म को फिर से हासिल करने का अच्छा मौका होगा। शिखर धवन और रोहित शर्मा की मौजूदगी में रहाणे को टीम में जगह मिलने की संभावनाएं वैसे तो काफी कम है, लेकिन एक बढ़िया पारी से वो टीम में आने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।