टीम इंडिया का टेस्ट में हालिया प्रदर्शन लाजवाब चल रहा है। न्यूजीलैंड को वाईटवॉश करने के बाद टीम की नज़र अब इंग्लैंड को हराकर पिछला हिसाब चुकाने की है। पूरी टीम एक नए रूप में दिख रही है और साथ में टीम इंडिया ने जो डीआरएस को लेकर नया कदम उठाया है उससे लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित भी हैं। टीम इंडिया की टेस्ट में बल्लेबाज़ी को मज़बूती प्रदान करने वाले बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने भी भारत द्वारा लिए गए इस फैसले पर सहमती जताई है। टेस्ट टीम के उप-कप्तान का कहना है कि “टीम को इससे काफी फायदा पहुंच सकता है और मैं समझता हूं कि ये एक बेहतर कदम है”। “ये बिलकुल एक नई सोच है, हमें इसको समझने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। हम इसके बारे में पिछली सीरीज़ से ही मन बना रहे थे और चर्चा कर रहे थे। हमें और बाकी खिलाड़ियों को इसे पूरी तरह समझने के लिए थोड़ा वक़्त लगेगा उसके बाद ही हम इसके बारे में कुछ कह पाएंगे”: अजिंक्य रहाणे रहाणे के अनुसार डीआरएस सिस्टम के आने से विकेटकीपर और स्लिप के फील्डरों पर ज़िम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है और उन्हें पहले से ज्यादा सतर्क होना पड़ेगा। भारतीय टीम के घरेलु सीजन का दूसरा लेग जल्द ही शुरू होने वाला है। टीम इंडिया 9 नवम्बर से इंग्लैंड टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ राजकोट के मैदान से करने वाली है। इस सीरीज़ के लिए सभी खिलाड़ी अभ्यास कर काफी पसीना बहा रहे हैं खासकर टेस्ट कप्तान विराट कोहली। अपने इस दौरे के लिए इंग्लिश टीम ने भी काफी मेहनत की है और इस सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं। इंग्लिश टीम 2 नवम्बर को भारत पहुंच चुकी है। टीम के साथ टीम के कोच ट्रेवर बेलिस और पकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सक़लैन मुश्ताक भी मौजूद हैं। इंग्लिश टीम के लिए राहत की बात ये है कि उनके अनुभवी गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन काफी तेज़ी से चोट से उभर रहे हैं और वो दूसरे टेस्ट तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2 नवम्बर को भारतीय दौरे पर आ चुकी है, यहां उसे पांच टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।