इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी-20 से बाहर हो सकते हैं अजिंक्य रहाणे

Ankit

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा, जब बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे चोट के कारण अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए। रहाणे की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि रहाणे टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, "रहाणे के उंगली में चोट लगी है, जिसके कारण वो दो टेस्ट के लिए बाहर हो गए हैं। साथ ही टी-20 और वनडे में खेलने पर भी सवाल बना हुआ है " रहाणे को मुंबई टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान बाउंसर लगने के कारण राइट इंडैक्स फिंगर में फ्रैक्चर आया है। चेन्नई में टेस्ट सीरीज का अंतिम और पांचवां टेस्ट खेला जाएगा, जिसके बाद इंग्लैंड टीम करीब 25 दिनों के लिए क्रिस्मस और न्यू ईयर के लिए अपने वतन वापस लौटेगी। जिसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज का आयोजन होगा। टीम इंडिया को 15 जनवरी से 3 वनडे औऱ 3 टी-20 खेलने हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर है। रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइजैग में खेले गए पांचवे वनडे चोट लगी थी। रहाणे की चोट से साफ हो गया है कि केएल राहुल को वनडे में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। हालांकि रहाणे के लिए ये सीरीज काफी अहम थी क्योंकि इस सीरीज के सहारे अजिंक्य अपनी जगह 2017 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी के लिए और भी ज्यादा पक्की कर सकते थे। वैसे तो रहाणे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए किसी मजबूत दीवार से कम नहीं है लेकिन छोटे फॉर्मेट में रहाणे को अपना लोहा मनवाना बाकी है। रहाणे के लिए कप्तान धोनी भी मानते है कि वो मिडल ऑर्डर में काफी धीमे हो जाते है जिससे दबाव दूसरे छोर के बल्लेबाजों पर आ जाता है। खैर, रहाणे ने इस साल 10 टेस्ट में 54.41 की औसत से 653 रन बनाए है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 63 रन ही बना सके।

Edited by Staff Editor