भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के पिताजी मधुकर बाबुराव रहाणे को पुलिस ने एक सड़क दुर्घटना के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। कोल्हापुर में शुक्रवार को मधुकर बाबुराव रहाणे की गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला से जा टकराई, जिसके चलते महिला को तुरंत पास के एक लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और उन्हें गंभीर चोट का सामना भी करना पड़ा। रहाणे के पिताजी के साथ माता जी और बहन सभी घुमने के लिए बाहर निकले और उनकी गाड़ी के सामने एक अज्ञात महिला आ गई, जिसको गाड़ी से जोरदार टक्कर लगी। मामला गंभीर होने से पहले महिला को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन दुर्घटना घातक होने के कारण महिला की हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसलिए कोल्हापुर पुलिस ने रहाणे के पिताजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 304ए, 337, 338, 279 और 184 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार महिला का नाम आशाताई काम्बले और उनकी उम्र 67 वर्ष बताई गई है। उनके साथ यह सड़क दुर्घटना कागल बस स्टैंड के पास हुई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जिस समय यह दुर्घटना घटी, उस समय रहाणे के पिताजी अपने परिवार के साथ अपनी ही गाड़ी में मौजूद थे लेकिन अभी तक साफतौर पर यह समाने नहीं आया है कि दुर्घटना के दौरान गाड़ी कौन चला रहा था। इस दुर्घटना के बाद अजिंक्य रहाणे के पिताजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रहाणे इस समय अपने परिवार के साथ मौजूद नहीं है क्योंकि वह श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में रहाणे को खेलने का मौका नहीं मिला। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को आसानी के साथ 7 विकेट से मात दी, तो दूसरे वनडे में भारत ने वापसी करते हुए मेहमान टीम को 141 रनों से हरा दिया। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 17 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।