कानपुर की पिच स्पिनरों के लिए जन्नत होगी: अजिंक्य रहाणे

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचो की सीरीज़ 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया कानपुर पहुंच चुकी है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे सत्र की शुरुआत कानपुर से होने जा रही है। भारत को इस सीज़न में कुल 13 टेस्ट मैच खेलने हैं। विराट कोहली के डिप्टी अजिंक्य रहाणे भी कानपुर पहुंचे और उन्होंने ग्रीन पार्क की पिच देखी। ''मौसम तो हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन यहां कि पिच धीमी और स्पिनर्स के मददगार होती है। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पिछले साल खेले गए वनडे मैच में भी पिच वैसी ही थी। इस पिच पर हर दिन गेंद अलग तरह से व्यवहार करती है, ऐसे में हमें देखना होगा और मैच के हिसाब से रणनीति तय करनी होगी। हालांकि हमारा ध्यान पिच पर नहीं है बल्कि अच्छे प्रदर्शन पर है। हमारी ताक़त हमारे स्पिनर्स हैं और हमें उम्मीद होगी कि पिच स्पिनर के मुताबिक़ रहे ताकि हम इसका पूरा फ़ायदा उठा सकें।'' :अजिंक्य रहाणे कानपुर में फ़िलहाल बारिश हो रही है जिस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम का प्रैक्टिस सत्र भी बारिश में धुल गया था। मैच शुरू होने में बस दो दिन का समय बचा है, ऐसे में इस टेस्ट में बारिश के बाधा डालने की संभावना प्रबल है। भारत ने अपने घर में पिछली टेस्ट सीरीज़ दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेली थी, जहां 4 मैचो की सीरीज़ भारत ने 3-0 से जीती थी, जबकि बैंगलोर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में अगर पिच स्पिनरों की मददगार बनती है तो फिर इस सीरीज़ में पूरे 5 दिन का खेल होना संभव नहीं। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान इससे इत्तेफ़ाक नहीं रखते, उनका मानना है कि हमारा ध्यान सिर्फ़ अच्छा प्रदर्शन करने पर है न कि इस पर कि टेस्ट 3 दिन चलेगा या 4 या फिर 5।