भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा है जो उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किए जाने की वकालत कर रहे हैं। रहाणे ने कहा है कि जो लोग क्रिकेट को अच्छी तरह से समझते हैं और पसंद करते हैं वो इस तरह की बातें नहीं करेंगे।
दरअसल अजिंक्य रहाणे का परफॉर्मेंस पिछले साल काफी खराब रहा था। उन्होंने 2021 में कुल मिलाकर 13 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान 20.82 की औसत से सिर्फ 479 रन बनाए। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए और कई बार 40 के आस-पास का स्कोर बनाया। हालांकि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उनके शॉट्स सेलेक्शन की काफी आलोचना हुई। खराब फॉर्म की वजह से ही उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में उप कप्तानी से हाथ धोना पड़ा।
मैंने जो किया है उसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है - अजिंक्य रहाणे
बोरिया मजूमदार के शो "बैकस्टेज विद बोरिया" में अजिंक्य रहाणे ने अपने आलोचकों को जवाब दिया। उन्होंने कहा "मैं अपने आलोचकों पर मुस्कुराता हूं। जो लोग खेल को अच्छी तरह से समझते हैं वो इस तरह की बात नहीं करेंगे। मैं इसमें ज्यादा नहीं जाना चाहता। सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ था। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले और बाद में मैंने जो योगदान टीम के लिए दिया मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहता। जैसा मैंने पहले कहा कि जो लोग खेल को जानते हैं और पसंद करते हैं वो काफी समझदारी वाली बात करेंगे।"
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी लेकिन उसमें भी वो फ्लॉप रहे थे। छह पारियों में 22.67 की साधारण औसत से वो सिर्फ 136 रन ही बना पाए थे। इससे ये कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें टीम से भी ड्रॉप किया जा सकता है।