Hindi Cricket News - अजिंक्य रहाणे मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे कोविड 19 के बाद मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक हैं, उन्होंने कहा कि हमें इंतजार कर देखना होगा कि आईसीसी इस पर क्या करती है। हमें क्रिकेट शुरू होने के बारे में देखते हुए यह भी देखना है कि ऑथोरिटी क्या बदलाव लाती है। हम फील्ड पर वापसी के लिए नजर बनाए हुए हैं।

एक वेब कॉन्फ्रेंस में रहाणे ने कहा कि अब विकेट का जश्न मनाने के लिए नमस्ते होगा। पहले की तरह अपनी फील्डिंग की जगह पर खड़े रहो। बाउंड्री से भागकर आने की कोई जरूरत नहीं है। आप नमस्ते कर सकते हो, किसी भी चीज की गारंटी नहीं ली जा सकती। क्रिकेटर ही नहीं, आम जीवन भी प्रभावित होगा। रहाणे ने यह भी कहा कि मैदान पर क्रिकेट में बदलाव नहीं आएगा लेकिन तौर तरीकों में बदलाव आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं मैदान पर वापसी करने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूँ।

यह भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के खाए हैं

क्रिकेट में विकेट मिलने पर जश्न मनाने के लिए सुझाव दिया है। उनके अनुसार विकेट प्राप्त होने के बाद ख़ुशी जाहिर करने के लिए हाथ मिलाना या गले लगने के बजाय नमस्ते किया जा सकता है। कोरोना वायरस का संक्रमण एक-दूसरे को छूने से फैलता है इसलिए रहाणे ने अपनी राय दी है।

गौरतलब है कि आईसीसी गेंद पर लगाने वाले मीठे पदार्थ और थूक से गेंद चमकाने की प्रथा खत्म करने के बारे में सोच रही है। सलाइवा बैन करने की मांग भी उठ रही है। हालांकि अंतिम निर्णय आईसीसी को ही लेना है कि मैदान पर क्या बदलाव किए जाएँगे। फ़िलहाल कोरोना वायरस के कारण कहीं भी क्रिकेट नहीं हो रहा। सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं और इंतजार कर रहे हैं कि जल्दी यह महामारी खत्म हो तथा चीजें पटरी पर लौटे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma