राहुल द्रविड़ से अंजिक्य रहाणे को काफी कुछ सीखने को मिला: रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे की काफी तारीफ की है और साथ ही ये भी कहा है कि राहुल द्रविड़ की वजह से रहाणे इतना बड़ा बल्लेबाज बन पाए। उन्होंने कहा कि आईपीएल में उनके साथ खेलने से रहाणे के ऊपर काफी प्रभाव पड़ा। वेब शो 'वॉट द् डक' में ये दोनों खिलाड़ी एकसाथ नजर आए, जिसमें दोनों ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। रोहित शर्मा ने अंजिक्य रहाणे के बारे में बात करते हुए बताया कि राहुल द्रविड़ का प्रभाव साफ तौर पर रहाणे पर देखा जा सकता है। द्रविड़ और रहाणे आईपीएल में एक साथ ओपनिंग कर चुके हैं और उस दौरान रहाणे को राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखने को मिला। इसका उन्हें काफी फायदा हुआ और रहाणे को एक बेहतर बल्लेबाज बनने में मदद मिली। रोहित शर्मा ने कहा कि ये रहाणे के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जो उन्हें दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज के साथ खेलने का मौका मिला। गौरतलब है राहुल द्रविड़ और अंजिक्य रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं। दोनों बल्लेबाज राजस्थान के लिए ओपनिंग करते थे। इस दौरान राहुल द्रविड़ से रहाणे काफी कुछ सीखते चले गए और उन्हें काफी मदद मिली। अंजिक्य रहाणे इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और शेन वॉर्न टीम के मेंटर हैं। उनकी कप्तानी में राजस्थान ने इस सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरु हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भी उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। नियमित कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि रहाणे भारत की एकदिवसीय और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं रोहित शर्मा टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं, उन्हें केवल टी20 और एकदिवसीय टीम में जगह मिली है।