अजिंक्य रहाणे शतक से चूके; खेली बेहतरीन पारी, BGT में मिलेगा मौका? 

Australia v India: 2nd Test - Day 2 - Source: Getty
अजिंक्य रहाणे ने घरेलू सीजन की जबरदस्त शुरुआत की है

Ajinkya Rahane missed century: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दूसरे दिन भी उसी लय को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रहे थे लेकिन वह अपनी पारी को शतक में तब्दील करने से चूक गए। रहाणे 97 के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यशाली रहे और एक बाउंसर गेंद को छोड़ने के प्रयास में कैच आउट हो गए। इस तरह वह अपने 41वें प्रथम श्रेणी शतक से 3 रन दूर रह गए।

Ad

अजिंक्य रहाणे ने गंवाया शतक बनाने का मौका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई की शुरुआत ख़राब रही थी और टीम ने 50 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला और इस दौरान उन्हें श्रेयस अय्यर तथा सरफराज खान का अच्छा साथ भी मिला। रहाणे ने पहले दिन अपना अर्धशतक पूरा किया और 86 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। वहीं, दूसरे दिन वह अपनी पारी में शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन यश दयाल की बाउंसर में फंस गए और गेंद ग्लव्स को छूकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। इस तरह रहाणे की पारी का अंत हुआ। उन्होंने 234 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 97 रन बनाए। रहाणे भले ही शतक न बना पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का काम बखूबी किया।

Ad

टीम इंडिया में वापसी की तलाश में अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे एक समय भारतीय टीम का टेस्ट फॉर्मेट में अहम हिस्सा थे और उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी भी की। हालांकि, पिछले कुछ साल में उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा, जिस वजह से उन्हें साल 2023 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद रहाणे ने प्रयास करना जारी रखा। उन्होंने पहले रणजी ट्रॉफी खेली और फिर हाल ही में काउंटी क्रिकेट भी खेलते नजर आए थे। वहीं अब ईरानी कप में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में अगर आगामी रणजी सीजन में रहाणे का अच्छा प्रदर्शन रहता है तो फिर उनकी वापसी की दावेदारी मजबूत हो सकती है। भारत को नवंबर-ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है। ऐसे में रहाणे के ऊपर सभी की नजर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications