युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने को लेकर टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। रहाणे के मुताबिक यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उनके लिए उन्हें काफी खुशी हो रही है।
आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में थे। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी यशस्वी काफी रन बना चुके हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में वो रन बना चुके हैं और अब उसका उन्हें ईनाम मिला है। चेतेश्वर पुजारा की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिल सकता है।
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है - अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा "पहली बात तो ये कि मैं यशस्वी जायसवाल को लेकर काफी खुश हूं। वो काफी एक्साइटिंग टैलेंट हैं। मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। सबसे अहम बात ये है कि वो रेड बॉल क्रिकेट में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले साल दिलीप ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और मुंबई के लिए भी उनका रिकॉर्ड शानदार है।"
रहाणे ने आगे कहा "यशस्वी जायसवाल को मेरा यही मैसेज रहेगा कि वो अपनी बैटिंग को एक्सप्रेस करें और इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में ज्यादा ना सोचे। आपको बस मैदान में जाकर अपना गेम खेलना है और खुलकर बल्लेबाजी करनी है। ये चीज सबसे ज्यादा जरूरी है।"
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी।