भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्हें लेस्टरशायर टीम की तरफ से खेलना था लेकिन रहाणे से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। अजिंक्य रहाणे के मुताबिक वो अपने फिटनेस पर काम करना चाहते हैं और इसी वजह से काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है।
अजिंक्य रहाणे हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गयी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते दिखे थे। हालांकि इस सीरीज में वो बल्ले से कोई ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे और 2 पारियों में केवल 11 रन ही बना सके थे। इस पहले 35 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हिस्सा लिया था और लगभग डेढ़ साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। उन्होंने वहां पर अपने बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाया था। उन्हें काउंटी क्रिकेट में लेस्टरशायर की तरफ से खेलना था लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
मैं अगले दो महीने तक फिटनेस पर काम करुंगा - अजिंक्य रहाणे
रहाणे के मुताबिक वो अपनी फिटनेस पर काम करना चाहते हैं और इसी वजह से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा,
पिछले चार महीने से मैं काफी चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेल रहा था और उसमें काफी मेहनत लगी। ऐसे में अब अपनी बॉडी को दोबारा रिफ्रेश करना चाहता हूं ताकि आने वाले डोमेस्टिक सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार रहूं। मुंबई का हर एक स्तर पर प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मैं अगले दो महीने तक अपनी फिटनेस पर काम करुंगा ताकि अक्टूबर से शुरु होने वाले डोमेस्टिक सीजन के लिए पूरी तरह से अपना बेस्ट दे सकूं। इसी वजह से मैंने लेस्टरशायर के साथ काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया। मैं भारत के डोमेस्टिक सीजन की तैयारी करना चाहता हूं।