भारतीय टीम में नहीं मिल रहा था मौका, अब इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में जड़ दिया शतक

England v India 4th test match day four - Source: Getty
अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड में लगाया शतक

County Championship Division Two : इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। कई सारे भारतीय खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमों के लिए काउंटी में मैच खेल रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे भी लेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में जबरदस्त शतक लगा दिया। इस टीम के लिए यह उनका पहला शतक और ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 40वां शतक है।

कार्डिफ में लेस्टरशायर और ग्लेमोर्गन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। लेस्टरशायर ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाए। इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने 67 गेंद पर 6 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली। पीटर हैंड्सकोम्ब ने भी 46 रन बनाए। निचले क्रम में सैम वुड ने 34 रन बनाए। जवाब में ग्लेमोर्गन ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 550 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी और एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली। कॉलिन इन्ग्राम ने 257 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

अजिंक्य रहाणे ने 102 रनों की पारी खेली

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लेस्टरशायर ने 74 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। टीम काफी मुश्किल में थी और ऐसे समय में अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। उन्होंने 192 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 102 रन बनाए। जबकि पीटर हैंड्सकोम्ब अभी भी 95 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं और अभी भी लेस्टरशायर की टीम ग्लेमोर्गन से 17 रन पीछे है। एक बेहतर टार्गेट देने के लिए बाकी बल्लेबाजों को जबरदस्त बल्लेबाजी करनी होगी।

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्हें इसके बाद से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। इसी वजह से वो भारत में घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर वापसी की कोशिश कर रहे हैं। भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और देखने वाली बात होगी कि इस सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे का चयन होता है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now