IPL 2023 : अजिंक्य रहाणे पहले ही मैच में लाये तूफान, जड़ा सबसे तेज अर्धशतक 

अजिंक्य रहाणे ने एक बेहतरीन पारी खेली
अजिंक्य रहाणे ने एक बेहतरीन पारी खेली

आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई की टीम की तरफ से पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक जबरदस्त पारी खेली और इस सीजन अब तक का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

चेन्नई ने आज के मैच में कुछ बदलाव किये थे और इसी वजह से अजिंक्य रहाणे को सीजन में पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और सीजन का सबसे तेज पचासा जड़ा। उन्होंने 27 गेंदों में 61 रन बनाये। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने अरशद खान के एक ओवर में 5 लगातार बाउंड्री भी लगाईं, जिसमें एक छक्का भी शामिल रहा।

रहाणे ने सीएसके के लिए अपने पहले ही मैच में उन्होंने मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर इस सीजन जोस बटलर और शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया। इस मैच से पहले आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा बटलर और शार्दुल ने किया था। दोनों ही बल्लेबाजों ने 20-20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। लेकिन मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे इस सीजन सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं।

आईपीएल में सीएसके के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने अजिंक्य रहाणे

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे अब आईपीएल इतिहास में सीएसके के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में मोइन अली की बराबरी की है, जिन्होंने पिछले सीजन मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है। रैना ने आईपीएल 2014 के प्लेऑफ में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने उस मैच में 25 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment