Ajinkya Rahane hundred: भारत घर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीं घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इस समय मौजूदा सीजन के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें गत विजेता मुंबई का सामना हरियाणा से हो रहा है। हरियाणा के खिलाफ मुंबई ने पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की थी और अब दूसरी पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है और उसके 5 विकेट अभी भी शेष है। इस दौरान मुंबई की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फ्रंट से लीग किया और एक बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले जाने का काम किया।
अजिंक्य रहाणे ने जड़ा अपने फर्स्ट क्लास करियर का 41वां शतक
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने अच्छी लय दिखाई थी लेकिन वह 31 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में कमाल किया और हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शतक जड़ दिया। मुंबई ने 13वें ओवर में 48 के स्कोर पर आयुष म्हात्रे के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया और फिर रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने फर्स्ट क्लास करियर का 41वां शतक लगाने में कामयाब रहे। रहाणे ने आउट होने से पहले 180 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 108 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही मुंबई ने 300 का स्कोर पार किया। रहाणे का विकेट 314 के स्कोर पर गिरा।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में होगा चयन?
भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे भी उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। रहाणे ने ड्रॉप होने के बाद से घरेलू क्रिकेट में अपनी मेहनत जारी रखी और इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करने में लगे हुए हैं। इस रणजी सीजन में उन्होंने पिछली कुछ पारियों में काफी अच्छी लय दिखाई है। इससे पहले उन्होंने सातवें राउंड में मेघालय के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 96 रन बनाए थे। वहीं बड़ौदा के खिलाफ 98 और विदर्भ के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में रहाणे का हालिया फॉर्म अच्छा नजर आ रहा है और टेस्ट में संघर्ष कर रही भारतीय बल्लेबाजी यूनिट में वह अहम भूमिका निभा सकते हैं। अब देखना होगा कि चयनकर्ता इंग्लैंड टूर के लिए उनके ऊपर भरोसा दिखाते हैं या नहीं।