अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को लगाई कड़ी फटकार, डांट लगाते हुए मैदान से बाहर भेजा

Nitesh
अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को मैदान से भेजा बाहर
अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को मैदान से भेजा बाहर

कोएंबटूर में वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। दरअसल वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम के साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की एक हरकत से इतना गुस्सा हो गए कि उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया।

दरअसल साउथ जोन की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इसी दौरान उनके बल्लेबाज रवि तेजा और यशस्वी जायसवाल के बीच कुछ कहासुनी हुई। यशस्वी जायसवाल लगातार बल्लेबाजों को स्लेज कर रहे थे और इसके लिए उन्हें अंपायरों ने वॉर्निंग भी दी।

अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेजा

मैच के 50वें ओवर के दौरान यशस्वी जायसवाल और रवि तेजा के बीच बहस कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। इसी वजह से वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बीच-बचाव के लिए सामने आना पड़ा। रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को काफी समझाने की कोशिश की कि वो शांत रहें। वो जायसवाल को कुछ देर लेकर गए और उनसे शांत रहने के लिए कहा। हालांकि इसके बावजूद यशस्वी जायसवाल शांत नहीं हुए और वो लगातार कुछ ना कुछ बोलते रहे। इसी वजह से नाराज होकर अजिंक्य रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया। आप भी देखिए ये पूरा वीडियो।

यशस्वी जायसवाल को इसके बाद 65वें ओवर में फील्डिंग के लिए बुलाया गया। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने मुकाबले में जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 323 गेंद पर 265 रनों की पारी खेली थी। इसी वजह से वेस्ट जोन की टीम 4 विकेट पर 585 रन बनाने में कामयाब रही। साउथ जोन को 529 रनों का टार्गेट दिया गया लेकिन वो 234 रन ही बना सके और उन्हें 294 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यशस्वी जायसवाल को उनके बेहतरीन दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया लेकिन उनका ये रवैया काफी चर्चा में रहा।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now