एम एस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अगला कप्तान कौन होगा, इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया कि किसे सीएसके का अगला कप्तान बनाना चाहिए। वसीम अकरम ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाने का सुझाव दिया है, क्योंकि उनके पास काफी एक्सपीरियंस है।
ऐसा माना जा रहा है कि यह आईपीएल सीजन धोनी के करियर का आखिरी सीजन साबित हो सकता है। खुद धोनी भी कई बार इसके संकेत दे चुके हैं। धोनी ने आईपीएल 2022 के दौरान कहा था कि वो चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहेंगे। इसी वजह से माना जा रहा है कि ये आईपीएल सीजन एम एस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।
अब धोनी के बाद सीएसके का अगला कप्तान कौन होगा ? इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अजिंक्य रहाणे को अगला कप्तान बनाने का सुझाव दिया है।
CSK की कप्तानी के लिए अजिंक्य रहाणे से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं है - वसीम अकरम
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में कहा "सीएसके ने पिछले साल जडेजा को कप्तान के तौर पर ट्राई किया था और इससे उनकी अपनी परफॉर्मेंस पर असर पड़ा था। मुझे नहीं लगता है कि कप्तानी के लिए रहाणे से बेहतर प्लेयर सीएसके को कोई मिलेगा। एक तो वो लोकल प्लेयर हैं और वो निरंतरता के साथ परफॉर्म करते हैं। लीग्स में लोकल कप्तान ज्यादा कामयाब होते हैं। विदेशी कप्तान जो दो महीने के लिए आता है, उसे प्लेयर्स के नाम भी ठीक से नहीं पता होते हैं तो फिर वो कप्तानी कैसे सही करेगा। ऐसे में अगर धोनी संन्यास लेते हैं तो फिर मेरी राय में रहाणे को सीएसके का अगला कप्तान होना चाहिए। बाकी टीम की अपनी भी सोच होगी कि वो क्या चाहते हैं।"