न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज से पहले रहाणे ने अपने बल्लेबाजी क्रम के बारे में जानकारी दी

stats

भारतीय टीम अपने टेस्ट सीरीज के शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वन-डे सीरीज में भी रौंदना चाहेगी। दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच 16 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने इस दौरान मीडिया से भारतीय टीम, सीरीज जीतने के मौके और टीम में उनके शामिल होने को लेकर काफी बातें की। डेब्यू के बाद से ही रहाणे क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए हैं और उन्होंने अपने आप को आधुनिक खेल के सर्वश्रेष्ठ शॉट मारने वाले बल्लेबाजों में शुमार कर लिया है। पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है क्योंकि उनकी औसत पिछले 29 मैचों में 51 पर पहुंच गई है। रहाणे की वन-डे में औसत 33.22 है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में सुधरने की पूरी उम्मीद है। शिखर धवन और केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम के सामने बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? रहाणे से मीडिया के साथ बातचीत में यही सवाल सबसे पहले पूछा गया जिसके जवाब में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम का तो भरोसा नहीं है, लेकिन अभ्यास सत्र के बाद इस पर कोई फैसला जल्द ही आ सकता है। उन्होंने कहा, 'खुलकर कहूं तो मुझे अभ्यास सत्र के बाद इस सवाल का जवाब मिलने की पूरी उम्मीद है। मेरा पूरा ध्यान आगामी वन-डे सीरीज पर टिका है। हमने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 3-0 से कीवी टीम का वाइटवॉश किया, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि अब नई शुरुआत करे। मैं एक बार फिर कहूंगा कि लय सबसे महत्वपूर्ण है और इसलिए पहला मैच जीतकर लय हासिल करना जरुरी है। मुझे नए खिलाड़ियों के टीम में आने से खुशी है और मैं बहुत उत्सुक हूं। यह बहुत ही ऊर्जावान है और हर किसी का ध्यान आगामी सीरीज पर टिका है। कुछ खिलाड़ियों ने भारत 'ए' के लिए तो कुछ ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है।' रहाणे के लिए बेहतर बल्लेबाजी क्रम कौनसा होगा? आंकड़ों पर गौर करें तो रहाणे ने वन-डे में अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी की है, वह आगामी सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं। सौजन्य से : देट्सक्रिकेट हम देख सकते हैं कि ओपनिंग करते हुए रहाणे ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 21 पारियों में उन्होंने 830 रन बनाए और 4 वन-डे शतकों में से दो इसी क्रम पर लगाए। उन्होंने इस दौरान चार अर्धशतक भी जमाए, उनका औसत 41.50 का रहा जो उनके संपूर्ण वन-डे करियर की औसत से काफी ऊपर है। इसके अलावा रहाणे ने नंबर-4 पर भी अच्छी बल्लेबाजी की है। 20 पारियों में उनकी औसत 37 की रही। अगर रहाणे चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं तो यह देखना शानदार होगा कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। हो सकता है कि मंदीप सिंह को यह जिम्मेदारी मिले। गौरतलब है कि रहाणे का न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 5 पारियों में 10.20 की औसत से केवल 51 रन बनाए हैं। उनके पास इस सीरीज के माध्यम से अपना ख़राब रिकॉर्ड सुधारने का सुनहरा मौका होगा।