अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बैंगलोर में होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी और अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे को लेकर अपने विचार रखे हैं। रहाणे ने कहा कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की कप्तानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और यह एक तरह से आईपीएल के बाद नए सीजन की शुरुआत है, तो वह इसके लिए भी तैयार हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में रहाणे को विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में रहाणे ने बताया कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक कप्तान के तौर पर उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट में विराट कोहली के अलावा अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। ऐसे में प्रमुख खिलाड़ियों के अभाव में अजिंक्य रहाणे के ऊपर एक अतिरिक्त दबाव होगा। बैंगलोर का यह टेस्ट मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का पहला टेस्ट मैच होगा और इस मैच का महत्त्व काफी ज्यादा है। अजिंक्य रहाणे ने इसके अलावा अगले महीने होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर भी अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी परिस्थितियों में आपकी तकनीक से ज्यादा आपका रवैया मायने रखता है। किसी भी खिलाड़ी का व्यक्तिगत रवैया टीम के पूरे प्रदर्शन में मायने रखता है। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद भारतीय टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 3 जुलाई से होगी, जब दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी। इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम 27 और 29 जून को डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।