Ajinkya Rahane Demands Extra Bowler 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत लॉर्ड्स में मिली हार के बाद 1-2 से पीछे चल रहा है। अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है, जिसके लिए काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। कई दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभव बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल से चौथे टेस्ट को लेकर खास मांग की है, जो कि एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने से जुड़ी है।
भारत ने अभी तक पहले तीन टेस्ट में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज ही खिलाए हैं और बाकी का काम ऑलराउंडर्स ने किया है। जहां पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा खेले थे। वहीं दूसरे और तीसरे टेस्ट में जड्डू के साथ वाशिंगटन सुंदर को और नितीश रेड्डी को मौका मिला। हालांकि, अजिंक्य रहाणे चाहते हैं कि एक अतिरिक्त स्पेशलिस्ट गेंदबाज को आक्रमण में शामिल किया जाए।
अतिरिक्त गेंदबाज शामिल करने को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया ये तर्क
अजिंक्य रहाणे का मानना है कि टेस्ट मैच आप 20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं, इसलिए आपको गेंदबाजी में एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने की जरूरत है। अपने यूट्यूब चैनल पर रहाणे कहा,
"हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। रन बनाना आसान नहीं होता। हां, इंग्लैंड ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन मुझे लगा कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया। और साथ ही, मुझे लगता है कि आगे बढ़ते हुए, भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करना चाहिए - क्योंकि आप 20 विकेट लेकर ही टेस्ट मैच या सीरीज जीत सकते हैं।"
आपको बता दें कि भारत के पास गेंदबाजी विकल्प में एक्स्ट्रा गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव का विकल्प मौजूद है। प्रसिद्ध पहले दो टेस्ट में खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन उतना असरदार नहीं रहा और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। जबकि अर्शदीप और कुलदीप को इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है।