अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में अपनी जबरदस्त फॉर्म को लेकर दी प्रतिक्रिया, खास चीज का कर रहे हैं प्रयास 

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Four
अजिंक्य रहाणे - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज - गेट्टी)

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पिछले साल टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। भारतीय टेस्ट टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था। इस वक्त रहाणे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी टीम मुंबई के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

अपने इस घरेलू सीजन के बारे में बात करके हुए रहाणे ने कहा कि मैं वैसा बनना चाहता हूं, जैसा अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुआ करता था। रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 17 जनवरी से अगला राउंड शुरू हो रहा है और मुंबई का सामना दिल्ली से है। इसी बीच अजिंक्य रहाणे ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा,

मैं पुराने टाइम के बारे में सोच रहा था जब मैं पहली बार रणजी टीम में आया था (2007 में)। मैं कैसे खेलता था, मेरे सोचने का तरीका क्या था। मैं अब वापस से वैसा ही अंजिक्य बनना चाहता हूं जैसा मैं अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था।

रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं रहाणे

अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के लिए अभी तक 5 मैचों में 532 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 76 का रहा है जबकि उनका टॉप स्कोर 204 रनों का है। रणजी सीजन के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए रहाणे ने कहा,

मेरा प्लान चीजों को सिंपल रखना है। कोई बड़े बदलाव नहीं करने लेकिन स्किल के लिहाज से कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने हैं। इस वक्त मैं सिर्फ मुंबई के बारे में सोच रहा हूं और उसके लिए अच्छा कर रहा हूं। अभी मेरे पूरे दिमाग में सिर्फ यही है।

अजिंक्य रहाणे ने अभी तक भारत के लिए 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे और टी-20 टीम से तो रहाणे को काफी पहले बाहर कर दिया गया था, लेकिन टेस्ट टीम में वो पिछले साल तक शामिल थे। अब रहाणे अपने घरेलू प्रदर्शन की बदौलत फिर से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना चाहेंगे।

Quick Links